बाल श्रम प्रथा के विरोध मे कार्यशाला का आयोजन    



लखनऊ। मंगलवार 30 अप्रैल राष्ट्रीय बाल श्रम निशेध दिवस के अवसर पर प्रथम संस्था के तत्वाधान में पुरनिया क्रोसिंग अलीगंज स्थित एक स्लम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बस्ती के सभी बच्चो एवं अभिभावक को जाग्रत किया गया। कि बच्चो से बालश्रम न कराये उसका बच्चो के ऊपर कैसा गलत प्रभाव पड़ता है । कार्यशाला में यूनिसेफ से टेक्निकल रिसोर्स पर्सन रागिनी सक्सेना ने बच्चो से बात की ओर उनको बालश्रम की बुराइयों के बारे में बताया । एवं चाइल्डलाइन लखनऊ की टीम से विजेंद्र ने चाइल्डलाइन की कार्यप्रणाली के बारे में बच्चो को अवगत कराया । इसके बाद सभी प्रथम संस्था,नया सवेरा,चाइल्डलाइन की टीम ओर बस्ती के बच्चो ओर अभिभावक ने जागरूकता रैली निकाली जिसमे लोगो ने बालमजदूरी बन्द करो बन्द करो,आधी रोटी खएँगे फिर भी स्कूल जाएंगे के नारे लगाए और मार्केट में सभी को बालमजदूर न रखने की अपील की। प्रोग्राम में प्रथम संस्था से स्टेट कोऑर्डिनेटर अमर सिंह, अमित,प्रमोद,शालिनी नया सवेरा से रागिनी सक्सेना,चाइल्डलाइन से विजय ओर विजेंद्र उपस्थित थे।